जी. एस. टी. के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा

( 8415 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 17:11

उदयपुर जनार्दन राय नागर के संधटक विभाग प्रबंध अध्ययन संकाय में जी. एस. टी. के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य व्यक्ता सौराश्टृ युनिर्वसिटी से पधारे प्रो. संजय बियानी ,निदेषक प्रो. अनिता षुक्ला , संकाय के समस्त सदस्यों एवं छात्र छात्राओं ने परिचर्चा मे भाग लिया । उक्त चर्चा मे यह निश्कर्ष निकला की अब जी.एस.टी. मे तिमाही रिटर्न भरने की सुविधा दी गई है तथा विभिन्न कर दायरों को कम किया गया है तथा अब भविश्य में एकीकृत कर दर पर विचार किया जा रहा है । जिससे व्यवसायियों की जटिलताओं कम हो सकती है । सही मायनों मे जी. एस. टी. एक अच्छा एवं सरल कर प्रणाली है जो देष के आर्थिक विकास में पूर्ण मददगार साबित होगा । उक्त जानकारी संस्थान निदेषक प्रो. अनिता षुक्ला ने दी ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.