सांसद जोशी ने केन्द्रीय गृहमंत्री तथा सुचना प्रसारण राज्यमंत्री से मिलकर

( 5100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 17:11

सांसद जोशी ने केन्द्रीय गृहमंत्री तथा सुचना प्रसारण राज्यमंत्री से मिलकर चित्तौडगढ, चित्तौडगढ सांसद सी.पी.जोशी ने आज दिल्ली में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह तथा सुचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड से मिलकर पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की है। सांसद जोशी ने गृहमंत्री तथा सुचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री से भेंट कर बताया की रानी पद्मिनी का मेंवाड की धरा से सीधा सम्बन्ध रहा है एवं वे यहॉ की जनता की आस्था का केन्द्र रही है। अपने व्यावसायिक लाभ के लिये कतिपय फिल्मकार एवं कलाकारों द्वारा ’’पद्मावती‘‘ में मेवाड की महारानी पद्मिनी के चरित्र को वास्तविकता तथ्यों से परे जाकर जन-भावनाओं के प्रतिकूल प्रदर्शित किया जा रहा हैं। जिससे सम्पूर्ण जन-मानस आहत है एवं इस फिल्म पर प्रतिबंध लगाये जाने हेतु एक स्वर से मांग कर रहा हैं। इस फिल्म को लेकर मेंवाड की जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। सांसद जोशी नें इसकी गंभीरता से अवगत करवाते हुये सरकार को पत्र लिखकर तथा टेलिफोन पर बातचीत कर इस पर रोक लगाने की मांग की थी एवं लोकसभा में भी शुन्यकाल के दौरान इस विषय को उठाया था। उक्त विषय चित्तौडगढ एवं मेवाड ही नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष के स्वाभिमान एवं सम्मान के साथ साथ नारी अस्मिता से जुडा होकर अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं। इस मामले को विशेष तौर से लेते हुये मेवाड राजघराने के सदस्यों, प्रबुद्धजनों एवं मेवाड के इतिहास कारों को उक्त फिल्म दिखाये जाने पश्चात् उनकी स्वीकृति पर ही इसें प्रदर्शित किया जाये इसके विपरित होने पर उक्त फिल्म पर रोक लगायी जावें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.