सक्का़ स्वर्ण षिल्पकारी में वल्र्ड के पहले टाॅप-1 वल्र्ड रिकाड्र्स होल्डर बने

( 3285 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 16:11

सक्का़ स्वर्ण षिल्पकारी में वल्र्ड के पहले टाॅप-1 वल्र्ड रिकाड्र्स होल्डर बने उदयपुर - उदयपुर के अन्तर्राष्ट्रीय सूक्ष्मतम स्वर्ण कलाकृतियों के शिल्पकार इकबाल सक्का़ को सीरी फोर्ट ओडिटोरियम गुलमोहर पार्क नई दिल्ली में 12 नवम्बर 2017 को इण्डिया बुक आॅफ रिकाॅडर्स एवं वल्र्ड रिकार्ड यूनिन के तत्वावधान में आयोजित भव्य रंगारंग कार्यक्रम में इकबाल सक्का की विश्व स्तरीय सूक्ष्म स्वर्ण कलाकृतियों को सीरी फोर्ट आॅडिटोरियम आर्ट गैलेरी में 13 देशों के कलाकरों की विश्व स्तरीय कलाकृतियों की प्रतियोगिता आयोजन के साथ प्रदर्शन किया गया।सक्का़ इन्टरनेशनल गोल्ड मिनिएचर आर्ट म्यूजियम के सचिव मनोज आंचलिया ने जानकारी दी की इकबाल सक्का़ की सूक्ष्मदर्शी लेन्स की सहायता से देखे जाने वाली स्वर्ण शिल्प कलाकृतियाँ 6 देशों के प्रतिनिधियों और अन्तर्राष्ट्रीय मीडिया की मौजूदगी में सक्का की स्वयं हस्त निर्मित उत्कृष्ट कलाकारी देखकर वल्र्ड रिकाॅर्ड यूनिन के प्रतिनिधि इण्डिया बुक के मुख्य सम्पादक डाॅ. बी. आर चैधरी वियतनाम रिकार्ड बुक के सम्पादक त्रानतौंगएन, नेपाल बुक आॅफ रिकाॅडर्स के डाॅ. दीपकचन्द्र सेन, ऐशिया बुक के प्रसीडेन्ट पोनीजन लियांव व बंग्लादेश रिकार्ड बुक के मुखिया गोविन्द दास इत्यादि प्रतिनिधियों ने चयनकर सक्का की स्वर्ण कलाकृतियों को स्वर्ण शिल्पीकारी में विश्व के पहले टाॅप-1 वल्र्ड रिकार्ड होल्डर होने की धोषणा करते हुवे सक्का को विश्व स्तरीय पर स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करने के साथ ही विश्व के टाॅप-100 वल्र्ड रिकार्ड होल्डर की सूची में भी अपना नाम दर्ज कराने पर इण्डिया बुक के मुख्य सम्पादक डाॅ.बी.आर चैधरी ने विश्व स्तरीय सम्मान समारोह में सक्का को स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किया है, सक्का को स्वर्ण शिल्पकारी में वल्र्ड के पहले टाॅप-1 वल्र्ड रिकाड्र्स होल्डर बनने पर शहर के कलाप्रेमियों ने बधाई दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.