आयड़ नदी में डेढ़-डेढ़ मीटर ऊंचाई के ही एनिकट बनेंगे

( 7283 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 15:11

विभाग की टीमें सर्वे कर तय करेंगी, कहां-कहां बनेंगे एनिकट

उदयपुर/ आयड़ नदी के बहाव क्षेत्र में डेढ़-डेढ़ मीटर ऊंचाई तक ही एनिकट बनेंगे। बारिश के समय बाढ़ की स्थिति नहीं बने, इसको देखते हुए यह फैसला किया गया है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार आयड़ नदी बारिश के दिनों में कई बार उफान पर भी रहती है। ऐसे में इसके बहाव क्षेत्र में बनने वाले एनिकट के कारण बाढ़ की स्थिति नहीं बने, इसके लिए एनिकट में आवश्यकता अनुसार पानी निकासी के रास्ते (माैके) खुले रखे जाएंगे और बारिश के बाद इनमें लोहे के शटर गेट लगाकर पानी को राेका जाएगा ताकि साल भर पानी भरा रह सके। जलसंसाधन विभाग टोटल स्टेशन मशीन से सर्वे कर निर्धारित करेगा कि एनिकट कहां-कहां बनेंगे। मंगलवार के बाद सर्वे का काम शुरू हो सकता है। विभाग के तकनीकी अधिकारियों के अनुसार कोर्ट ने नदी-नालाें के बहाव क्षेत्र आैर झीलों के जलआवक मार्ग में दो मीटर से ऊंचे एनिकट निर्माण पर पहले ही रोक लगा रखी है।
एक अनुमान के अनुसार पहले चरण में पुला से सेवाश्रम तक पांच एनिकट बन सकेंगे। इनकी चौड़ाई 80 से 100 मीटर हो सकती है। इस कार्य पर जो भी खर्च आएगा वह यूआईटी वहन करेगी। आयड़ नदी विकास योजना के तहत पुला से सेवाश्रम क्षेत्र में नदी पर बने रेलवे ब्रिज तक सफाई का काम पूरा हो चुका है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.