अब मार्बल और कोटा स्टोन व्यवसायियों को मिली राहत

( 4338 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 15:11

चित्तौड़गढ़ | मार्बल सहित ग्रेनाइट व्यवसायियों को राज्य सरकार ने राहत दी है। मार्बल, ग्रेनाइट लाइम स्टोन पर राॅयल्टी की दरों में की 30 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत करने की घोषणा की। जीएसटी की दरों में कमी के लिए शनिवार को सीएम वसुंधराराजे से सीएम निवास मार्बल, ग्रेनाइट कोटा स्टोन एसोसिएशन के पदाधिकारियों मिले। मार्बल के बढ़ते आयात, फ्लोरिंग में विट्रीफाइड टाइल्स के बढ़ते उपयोग तथा पड़ोसी राज्यों की दरों को ध्यान में रखते हुए राॅयल्टी दर कम करने की मांग की थी। इस पर सीएम ने खनिज मार्बल (स्लैब्स, टाइल्स एवं अनियमित आकार के ब्लाॅक), ग्रेनाइट लाइम स्टोन (डाइमेंशनल-कोटा एवं झालावाड़) पर राॅयल्टी की दर 30 प्रतिशत से घटाकर दस प्रतिशत तक करने की घोषणा की। इधर यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी तथा उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के नेतृत्व में खनन व्यवसायियाें ने मार्बल, ग्रेनाइट आदि वस्तुओं की जीएसटी दरों में कमी के लिए राजे का आभार जताया। संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या, किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी, मकराना विधायक श्रीराम भींचर, रामगंजमंडी विधायक चंद्रकांता मेघवाल माइनिंग एसोसिएशनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.