सुषमा ने पाक महिला को वीजा देने के लिए कहा

( 3600 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

नई दिल्ली। विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने मानवीय रुख अपनाते हुए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को भारत में यकृत प्रत्यारोपण के लिए एक पाकिस्तानी महिला को वीजा देने के लिए रविवार को कहा। बीमार महिला की बेटी सादिया ने उसकी मां को वीजा देने के लिए सुषमा से आग्रह किया था। सुषमा ने एक ट्वीट में कहा, हम निश्चित रूप से मदद करेंगे। मैंने आपकी मां के यकृत (लीवर) प्रत्यारोपण के लिए पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग को वीजा जारी करने के लिए कहा है। एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक नासिर महमूद अहमद के मेडिकल वीजा के अनुरोध पर सुषमा ने कहा, पाकिस्तान में भारतीय मिशन उनके कागजातों की जांच करेगा और उन्हें एक रिपोर्ट भेजेगा। अहमद ने स्वराज को किए एक ट्वीट में कहा था कि वह भारत में जिगर और गुर्दा प्रत्यारोपण कराना चाहता है। पाकिस्तानी नागरिक हीरा अजहर के उनके पिता के लिए मेडिकल वीजा के अनुरोध पर सुषमा ने उनसे इस संबंध में रियाद में भारतीय मिशन से संपर्क करने के लिए कहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.