श्रीलंका में सांप्रदायिक दंगे, सुरक्षा बल अलर्ट

( 8018 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

कोलंबो श्रीलंकाई सैनिकों ने रविवार को राजधानी कोलंबो के दक्षिण में करीब 110 किलोमीटर दूर तटीय शहर गिंटोटा में गश्त किया। गिंटोटा में श्रीलंकाई सिंहलियों और मुस्लिम समुदायों के बीच हुई हिंसा में करीब 90 घरों को नुकसान पहुंचा और कारें जला दी गई। बृहस्पतिवार को एक सड़क दुर्घटना को लेकर हुई कहा-सुनी बहुसंख्यक सिंहलियों और अल्पसंख्यक मुस्लिमों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गई।थलसेना और नौसेना को स्थानीय पुलिस की मदद के लिए तैनात किया गया है। हालात बिगड़े हुए हैं। कम से कम पांच लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि दंगे में करीब 90 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गई। शनिवार शाम पूरे शहर में तनाव कायम रहा, बाजार बंद रहे और लोग भी अपने घरों से बाहर नहीं निकले । लेकिन पिछले दिनों लागू किया गया कर्फ्यू अब हटा लिया गया है।गृह मंत्री वजीरा अभयवर्देना ने पत्रकारों को बताया, हमने नुकसान की पूरी रिपोर्ट मांगी है और सभी पीड़ितों को सरकार मुआवजा देगी। उन्होंने कहा, सुरक्षा बल एवं पुलिस कानून-व्यवस्था दुरस्त होने तक तैनात रहेंगे। श्रीलंका की कुल आबादी 2.1 करोड़ में मुस्लिमों की आबादी करीब 10 फीसद है। यह तमिलों के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है।श्रीलंका में सिंहलियों, जो मुख्यत: बौद्ध जातीय समूह हैं, की आबादी 70 फीसद से ज्यादा है। पुलिस ने बताया, हफ्ते के अंत में हुए दंगों में 19 लोग गिरफ्तार किए गए हैं और अधिकारी अन्य संदिग्धों की तलाश में जुटे हैं। जून 2014 में बहुसंख्यक बौद्धों एवं अल्पसंख्यक मुस्लिमों के बीच धार्मिक दंगे हुए थे, जिसमें चार लोग मारे गए थे और कई अन्य जख्मी हो गए थे। एक बौद्ध चरमपंथी संगठन ने हिंसा भड़काई थी।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.