बिहार : रैगिंग मामले में मेडिकल कॉलेज की 54 छात्राओं पर 25-25 हजार रुपए जुर्माना

( 3500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

दरभंगा | बिहारमें दरभंगा मेडिकल कॉलेज में रैगिंग मामले में एमसीआई की पहल पर प्राचार्य ने 54 छात्राओं पर 25-25 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। डीएमसी छात्रावास की एक जूनियर छात्रा ने मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया से छात्रावास में रैगिंग किए जाने की शिकायत 11 नवंबर को दर्ज करवाई। एमसीआई ने डीएमसी प्राचार्य डॉ. आरके सिन्हा को मामले की जांच कर रिपोर्ट सुपुर्द करने का निर्देश जारी किया। प्रथम सत्र की छात्रा ने एमसीआई के समक्ष शिकायत दर्ज करते हुए कहा कि देर रात को छात्रावास में सीनियर छात्राएं रैगिंग के लिए सभी जूनियर को कॉमन रूम में ले आती हैं। इस दौरान गाली-गलौज, मारपीट जबरन इधर-उधर का काम करने को कहती हैं। काम नहीं करने पर बहुत ही बुरा व्यवहार करती हैं। जांच टीम के समक्ष छात्राओं की चुप्पी को देख दोनों सत्र की छात्राओं पर 25-25 हजार का जुर्माना लगा दिया है। सभी को 25 नवंबर तक राशि जमा करने का कड़ा निर्देश दिया गया है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.