ठुकरा सकते हैं राष्ट्रपति का परमाणु हमले का आदेश : अमेरिकी जनरल

( 4205 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

हैलिफैक्स | अमेरिकाके स्ट्रैटिजिक कमांड के कमांडर जॉन हाइटेन ने शनिवार को कहा कि अगर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या भविष्य में भी कोई राष्ट्रपति परमाणु हथियार छोड़ने का आदेश देते हैं तो उसे ठुकराया जा सकता है। एयर फोर्स जनरल ने हैलिफैक्स इंटरनैशनल सिक्योरिटी फोरम में कहा कि अगर परमाणु हमला करने का आदेश अवैध साबित होता है तो हम उसे मानने को मजबूर नहीं हैं। हाइटेन ने कहा कि उनकी राष्ट्रपति ट्रम्प से ऐसी स्थिति को लेकर बातचीत भी हुई है। उन्होंने कहा कि अगर कभी ऐसी स्थिति आई तो वह डोनाल्ड ट्रम्प से कहेंगे कि वह गैरकानूनी हमला नहीं कर सकते। हाइटेन ने कहा, 'अगर आदेश गैरकानूनी हुआ तो मैं कहूंगा कि मिस्टर प्रेसिडेंट, यह गैरकानूनी है। और अंदाजा लगाइए कि वह इसके बाद क्या करेंगे? तब वह यह कहेंगे कि इसमें गैरकानूनी क्या है?' जनरल ने कहा कि अगर राष्ट्रपति परमाणु हमला करने का फैसला लेते हैं तो वह उन्हें हमले के वे विकल्प सुझाएंगे जो वैध होंगे। युद्ध के समय स्ट्रैटिजिक कमांड के हाथ में ही परमाणु बमों का नियंत्रण रहेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.