बाजार में तेजी का रुख कायम रहने के आसार दलाल स्ट्रीट

( 4509 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

तिमाही नतीजों का सीजन समाप्त हो गया है। ऐसे में भारतीय शेयर बाजार अब नियंतण्र संकेतकों से दिशा ग्रहण करेगा। विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार तेजी का रुख कायम रहने के आसार हैं।इस बारे में एचडीएफसी सिक्योरिटीज के प्रमुख निजी ग्राहक समूह वीके शर्मा ने कहा, इस सप्ताह सभी की निगाह अमेरिका बैंकिंग नियामक की खुले बाजार की नीति निर्धारित करने वाली समिति (एफओएमसी) की बैठक के विवरण पर होगी। फेडरल रिजर्व अपनी हालिया मौद्रिक समीक्षा बैठक के विवरण गुरुवार को जारी करेगा। इसके केंद्रीय बैंक के अर्थव्यवस्था और ब्याज दरों के रुझान को लेकर उसके दृष्टिकोण का संकेत प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि बाजार में आम रुख सकारात्मक ही रहेगा। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, मूडीज द्वारा भारत की क्रेडिट रेटिंग में सुधार के बाद घरेलू बाजार परिदृश्य में बदलाव आया है। रेटिंग उन्नयन से घरेलू बाजार में नकदी का प्रवाह बढ़ेगा। नायर ने कहा कहा कि निवेशकों की निगाह कच्चे तेल की कीमतों पर होगी और अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी से कुछ उतार-चढ़ाव रहेगा।मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने शुक्र वार को भारत की सॉवरेन रेटिंग में 13 साल में पहली बार सुधार किया है। मूडीज ने कहा है कि आर्थिक और संस्थागत सुधारों से वृद्धि की संभावनाएं सुधरी हैं। सैम्को सिक्योरिटीज के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी जिमीत मोदी ने कहा, नतीजों का सीजन समाप्त होने के बाद भारतीय बाजारों की निगाह नियंतण्र संकेतकों पर रहेगी। कच्चे तेल के दाम ठहरते हैं या चढ़ते हैं, सभी की निगाह इस पर होगी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.