कर्नाटक के 655 रन के जवाब में उप्र के 5/243

( 6222 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

कानपुर । सलामी जोड़ी उमंग शर्मा (89) और शिवम चौधरी (57) के बीच साहसिक 106 रन की भागीदरी की बदौलत मेजबान उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी क्रि केट ग्रुप ए मुकाबले के तीसरे दिन रविवार को कर्नाटक की पहली पारी के विशाल स्कोर 655 रन का पीछा करते हुये अपनी पहली पारी में पांच विकेट खोकर 243 रन बना लिये थे।खराब रोशनी के कारण चायकाल के कुछ देर बाद दिन के खेल के समाप्त होने के अंपायरों के ऐलान के समय रिंकू सिंह (57) और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेन्द्र यादव नौ रन बना कर क्रीज पर डटे हुये थे। अंक तालिका में सबसे अव्वल कर्नाटक को मेजबानों के खिलाफ सीधी जीत अर्जित करने के लिए मैच के आखिरी दिन सोमवार को 15 विकेट झटकने होंगे हालांकि मेजबान टीम मैच को ड्रॉ करा कर एक अंक प्राप्त करने की जी तोड़ कोशिश करेगी।रणजी के मौजूदा सत्र में आउट ऑफ फार्म चल रहे कप्तान सुरेश रैना का बल्ला आज भी नहीं चला। रोनित मोरे की गेंद वह शून्य के निजी स्कोर पर पगबाधा करार दिये गये। इससे पहले उमंग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 158 गेंद खेलकर 13 बार गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाया जबकि उनके जोड़ीदार शिवम ने 57 रन की पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े। रैना के आउट होने के बाद क्रीज पर आये मोहम्मद सैफ ने 26 रन बनाये हालांकि अक्शदीप नाथ तीन रन जोडकर पवेलियन चलते बने।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.