केरल में 500 सार्वजनिक शौचालय परिसर बनाने की योजना

( 3587 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

तिरवनंतपुरम, केरल सरकार ने खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) राज्य का दर्जा बरकरार रखने के लक्ष्य के तहत सार्वजनिक स्थानों पर 500 से अधिक शौचालय परिसर निर्माण की महत्वाकांक्षी योजना बनायी है। इन सार्वजनिक परिसरों में कुल तीन हजार से ज्यादा टॉयलेट सीट होंगी। समुद्र तटों, पार्को, राष्ट्रीय एवं राजकीय राजमार्गाे के आसपास, पर्यंटक स्थलों, प्रमुख सार्वजिनक संस्थानों और स्टेशनों समेत घनी आबादी वाले शहरों में इन शौचालयों का निर्माण किया जाएगा।ग्रामीण केरल को पिछले साल खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। इसके साथ ही यह देश का पहला घनी आबादी वाला राज्य बना जो खुले में शौच से मुक्त हो गया। प्रशासन ने अब केरल के शहरी इलाकों को भी खुले में शौच से मुक्त बनाने का लक्ष्य तय किया है।स्वच्छता के लिए राज्य की नोडल एजेंसीस्वच्छता मिशनके एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण महत्वाकांक्षी ओडीएफ कार्यांम के मूल्य लक्ष्य प्राप्ति के लिये अनिवार्यं है। स्वच्छता मिशन और नगर निकाय सार्वजनिक शौचालय बनाने की पहल संयुक्त रूप से ाियान्वित कर रहे हैं। अधिकारी ने बताया,सरकार ने 500 से अधिक सार्वजनिक शौचालय परिसर निर्माण की योजना बनाईं है। स्वच्छता मिशन (परिचालन) के निदेशक सी वी जॉय ने प्रेट्र से कहा,इसके तहत 3000 से अधिक शौचालय सीटों का निर्माण किया जाएगा। हम प्रति शौचालय सीट पर 98,000 रपये तक खर्च करें सकते हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.