आईंसीएसईं छात्रों को सोशल मीडिया के बारे में दी गईं व्यापक जानकारी

( 3814 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 13:11

कोलकाता पश्चिम बंगाल के कोलकाता और आसपास के जिलों के आईंसीएसईं से संबद्ध 62 स्कूलों के 250 से ज्यादा छात्रों को सोशल मीडिया और रोजर्मा की जिंदगी पर इसके असर के बारे में जानकारी हासिल दी गईं।पश्चिम बंगाल में आईंसीएसईं स्कूलों के संगठन के सचिव नबअरूण दे ने पीटीआईं भाषा को बताया कि काउंसलरों और साइबर विशेषज्ञों ने एक कार्यांम का आयोजन किया था जिसमें उन्हें फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और ब्लू व्हेल चेलेंज समेत ऑनलाइन वीडियो गेम्स जैसे सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक प्रभावों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा, कल हुईं कार्यंशाला में हर स्कूल का प्रतिनिधित्व नौवीं, दसवीं और ग्यारहवीं कक्षा से तीन-तीन छात्रों और एक-एक शिक्षक ने किया था और प्रतिािया काफी उत्साहित करने वाली थी। डे ने कहा कि संबधित छात्र अब अपने स्कूलों में अपने सहपाठियों और कनिष्ठ छात्रों से इस बारे में बातचीत करेंगे और संदेश को फैलाने में मदद करेंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.