हरदिक पटेल ने दिया कांग्रेस को समर्थन,

( 7804 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 12:11

अहमदाबाद । गुजरात चुनाव से बड़ी सियासी खबर आयी है, जो कांग्रेस के लिए बड़ी राहत की खबर है, तो बीजेपी के लिए एक सिर दर्द है। लंबी खींचतान, कांग्रेस से कईं दौर की बैठकों के बाद हरदिक पटेल ने कांग्रेस को समर्थन का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही ये बात भी सामने आईं है कि पाटीदार आंदोलन समिति के कईं नेता कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। हरदिक पटेल से बातचीत के बाद ललित वसोया ने पाटीदार आंदोलन समिति के संयोजक पद से इस्तीफा दे दिया है। ललित कांग्रेस के टिकट पर धोराजी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।हालांकि, अभी पूरी तरह से साफ नहीं है कि हरदिक पटेल ने किन-किन शर्तो पर कांग्रेस को समर्थन का एलान किया है।गुजरात चुनाव में कांग्रेस के लिए हरदिक का ये औपचारिक ऐलान मनोवैज्ञानिक बढ़त माना जा रहा है।हालांकि ये ऐलान हरदिक पटेल ने खुद सामने आकर नहीं किया है लेकिन पाटीदार आंदोलन समिति के संयोजक ललित वसोया ने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस से चुनाव लड़ने की बात कही है। मतलब साफ है कि हरदिक ने परोक्ष रूप से कांग्रेस का समर्थन कर दिया है। आपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान होंगे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.