पंचायत सहायकों ने भरी नियमितीकरण की हूंकार महावीर पार्क में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन

( 29929 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 12:11

पंचायत सहायकों ने भरी नियमितीकरण की हूंकार महावीर पार्क में जिला स्तरीय बैठक का आयोजन बाडमेर राजस्थान पंचायत सहायक संघ की जिला स्तरीय बैठक रविवार को महावीर पार्क में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेष उपाध्यक्ष सांवलसिंह राठौड ने कहा कि सरकार के चार वर्श पूर्ण होने पर जष्न मनाने के दौरान पंचायत सहायकों को नियमित करने व योग्यताधारी पंचायत सहायकों को प्रबोधक पद पर समायोजन करे। उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई पंचायत सहायक भर्ती के दौरान वंचित विद्यार्थी मित्रों को सरकार समायोजित करे। वंचितों के रोजगार को लेकर संघ सरकार से आरपार की लडाई लडेगा। उन्होने पंचायत सहायकों को एकजूट होकर आरपार की लडाई लडने को तैयार रहने को कहा। इसको लेकर आगामी बैठक में रणनीति तय की जाएगी जिला संगठन मंत्री हनुमान राम सारण ने पंचायत सहायकों के कार्य निर्धारण को लेकर चर्चा की। जिला प्रवक्ता आनंद आचार्य ने बताया कि बैठक में पंचातय सहायक भर्ती में रूके परिणाम जारी करने, विद्यालय सहायक भर्ती को जल्द करवाने, समय पर मानदेय दिलाने सहित मुददों पर चर्चा हुई। बैठक को जिला संयोजक मानाराम सारण, प्रेमसिंह नागडदा, मानाराम जाखड, हरजीराम मेघवाल, भवानी षंकर गर्ग, जितेन्द्र सिंह कोटडी, भजनलाल विष्नोई सहित वक्ताओं ने सम्बोधित किया। बैठक में ओमसिंह, दिलीप आचार्य, गोविन्दसिंह, रमेष भंवाल, पुरूशोत्तम षिव, गौतम सोनी, देदाराम, राजूराम जांगिड, खरथाराम सहित पंचायत सहायक मौजूद रहे। संचालन हनुमान राम ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.