‘‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख टली

( 5641 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 10:11

अब 14 दिसम्बर के बाद रिलीज किए जाने की संभावना

‘‘पद्मावती’ की रिलीज की तारीख टली मुंबई आखिरकार विवादास्पद फिल्म पद्मावती के रिलीज होने की तारीख टल ही गई। राजपूत समाज के उग्र विरोध के चलते उपजे सियासी हालात की वजह से संभावना जताई जा रही थी कि इस फिल्म को गुजरात चुनाव के बाद ही रिलीज किया जाएगा और कुछ वैसा ही होता दिख रहा है। पहले यह फिल्म पहली दिसम्बर को रिलीज होनी थी जिसे अब टाल तो दिया गया है, लेकिन नई तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। संभावना यही है कि अब यह फिल्म गुजरात चुनाव यानी 14 दिसम्बर के बाद ही रिलीज होगी। ‘‘पीटीआई-भाषा’ को दिए गए बयान में वायाकॉम 18 मोशन पिक्र्चस के एक प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से यह फैसला किया है। ‘‘पद्मावती’ के निर्माण में शामिल स्टूडियो वायाकॉम 18 मोशन पिक्र्चस ने स्वेच्छा से फिल्म को रिलीज करने की तारीख एक दिसंबर 2017 से आगे बढ़ा दी है। प्रवक्ता ने कहा कि वायाकॉम 18 मोशन पिक्र्चस देश के कानून और केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड जैसी वैधानिक संस्थाओं का पूरा सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदार और कानून का पालन करने वाले कॉरपोरेट नागरिक के तौर पर वह स्थापित प्रक्रि याओं एवं परंपराओं का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है। बयान के मुताबिक, हमें यकीन है कि हम फिल्म रिलीज करने के लिए जरूरी मंजूरी जल्द ही हासिल कर लेंगे । सीबीएफसी यानी सेंसर बोर्ड से प्रमाणपत्र हासिल करने से पहले ही विभिन्न मीडिया चैनलों को यह फिल्म दिखाए जाने से बिफरे बोर्ड के प्रमुख प्रसून जोशी कल ‘‘पद्मावती’ के निर्माताओं पर जमकर बरसे थे। सीबीएफसी ने फिल्म को वापस निर्माता के पास भेज दिया था।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.