गुजरात टिकट बंटवारा भाजपा सांसदों की पार्टी को चेतावनी

( 3746 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 10:11

गांधीनगर गुजरात में चुनावी गहमागहमी के बीच सत्तारूढ़ भाजपा की मुश्किलें बढ़ाते हुए पार्टी के लोकसभा सांसद लीलाधर वाघेला ने आज चेतावनी दी कि अगर उनके बेटे को टिकट नहीं दिया गया तो वह पार्टी छोड़ देंगे जबकि एक अन्य सांसद ने अपनी पत्नी को टिकट नहीं दिये जाने पर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ने का अल्टीमेटम दिया है। पंचमहाल लोकसभा सीट के भाजपा सांसद प्रभात सिंह चौहाण ने मध्य गुजरात की कालोल विधानसभा सीट पर अपनी पत्नी को टिकट नहीं दिये जाने के बाद आज चेतावनी दी कि वह इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन करने के बारे में विचार कर रहे हैं। अब तक कुल 182 में से 106 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी भाजपा के वरिष्ठ विधायक, संसदीय सचिव तथा दलित नेता जेठा सोलंकी ने उन्हें टिकट नहीं मिलने की आशंका पर ही कल पार्टी और विधायक पद से त्यागपत्र दे दिया था। 82 वर्षीय वाघेला पिछले लोकसभा चुनाव में विधायक रहते हुए गुजरात की पाटन सीट से भाजपा प्रत्याशी थे। जीतने के बाद उन्होंने डीसा विधानसभा सीट छोड़ दी थी पर इस पर सितंबर 2014 में हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी लेबाजी ठाकोर की कांग्रेस के गोवा रबारी के हाथों 10 हजार से अधिक मतों से हार हो गयी थी। वाघेला ने कहा कि उन्होंने डीसा से अपने बेटे दिलीप वाघेला के लिए टिकट मांगा है। उन्होंने वर्षों तक पार्टी की सेवा की है और बेटे को भी इसकी सेवा में लगाना चाहते हैं। अगर पार्टी उनकी सेवा की कद्र नहीं करती और उनके बेटे को टिकट नहीं देती तो वह पार्टी से त्यागपा दे देंगे। उधर सूत्रों ने बताया कि वाघेला ने अपने बेटे के लिए कांकरेज, दियोदर या डीसा में से कोई एक सीट मांगी थी। दो सीटों पर पहले ही दूसरे लोगों को टिकट दिया जा चुका है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.