मातृ शिक्षिका सम्मेलन को सम्बोधित करते

( 4423 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Nov, 17 10:11

शिक्षा आज की महत्ती आवश्यकता है यह बात राबामावि जालिपा में मातृ शिक्षिका सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका विद्या शर्मा ने कही। विद्यालय प्रबंध समिति अध्यक्ष थानसिंह महेचा ने बताया कि मातृ शिक्षिका सम्मेलन के तहत् विद्यालय मंे तकरीबन 50 अभिभावकों एवं माताओं ने भाग लिया। जिसमें स्टाफ के साथ-साथ उपस्थित समस्त लोगों को विद्यालय में छात्रों का नियमित विद्यालय भेजने का आहवान किया। बैठक में विस्तृत विचार-विमर्ष पश्चात आगन्तुकों का पंचायत सहायक मूलाराम द्वारा आभार व्यक्त किया। विद्यालय की प्र.अ.प्रारम्भिक चारदीवारी की उंचाई बालिका विद्यालय होने के कारण बढ़ाने एवं दो कक्षा, कक्षा मय स्टाफ रूम एवं विकलांग शिक्षक होने के साथ स्टेण्ड शौचालय की मांग की। अभिभावक चुतरी देवी ने विद्यालय को उमावि मंे क्रमोन्नत करने की मांग क्योंकि इसके अभाव में बालिकाएं मैट्रिक के बाद शिक्षा बीच राह में छोड़ देती है। बैठक का संचालन वासूदेव सोनी द्वारा किया। इस दौरान दीप माला शर्मा, संतोष चैधरी, ममता चैधरी, जिगिसा चैधरी, कृष्णा कंवर मेहेचा, कृष्णा जोशी, पन्नाराम, वर्षा, राणी, तीजी सहित कई महिलाएं व पुरूष मौजूद रहे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.