लेक फेस्टीवल में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन

( 15460 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 17 10:11

150 तैराकों ने दिखाया दम

लेक फेस्टीवल में तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन उदयपुर,.जिला प्रशासन द्वारा आयोजित लेक फेस्टीवल के दौरान खेल विभाग के तत्वावधान में तैराकी प्रतियोगिता का शुभारंभ उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष वैषणव ने की। जबकि विशिष्ठ अतिथि राकेश कुमार, जगदीश लाल तेली देवनारायण धायबाई,एव विनोद सनाढ्य थे।


स्वागत उदबोधन में जिला खेल अधिकारी ललित सिंह झाला ने महाराणा प्रताप खेलगांव तरणताल को ऑल वैदर तरणताल के रूप में बनाने का आग्रह सांसद मीणा को किया। मुख्य अतिथि सांसद श्री मीणा ने खेल विभाग, केन्द्र सरकार द्वारा बजट आवंटित करवाकर कर ऑल वेदर तरणताल बनवाने की घोषणा की।
तैराकी प्रतियोगिता में 150 तैराकों ने रजिस्ट्रेशन करवाकर बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के लिए फतहसागर में रंग बिरंगी गेंदो से सुसज्जित अस्थाई तरणताल का निर्माण कर लाइफ गार्ड व सिविल डिफेन्स के 50-50 जवानों को प्रतिनियुक्त किया गया। प्रतियोगिता का प्रतिवेदन व धन्यवाद तैराकी प्रशिक्षक महेश पालीवाल ने प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का संचालन वरिष्ठ शारिरिक शिक्षक पीयूष सुखवाल ने किया।
ये रहे परिणाम


श्री झाला ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान सीनियर वर्ग, ए ग्रुप 1 किलोमीटर (20-35 वर्ष वर्ग में) प्रथम स्थान रवि भावसार, द्वितीय योगेन्द्र सुखवाल तथा तृतीय स्थान धुलीचन्द ने प्राप्त किया। वहीं छात्र वर्ग (17 वर्ष 50 मीटर फ्री स्टाईल) में प्रथम दिव्यदेव सिंह, द्वितीय विक्रम जाट व तृतीय प्रशान्त सेन रहे। वहीं छात्र वर्ग (14 वर्ष 50 मी फ्री स्टाईल) में प्रथम तेजेन्द्र सिंह, द्वितीय खुशाल पुरोहित व तृतीय परमवीर टांक रहे। इसी प्रकार छात्रा वर्ग (14 वर्ष 50 मी फ्री स्टाईल) में प्रथम इशिका रामस्नेही, द्वितीय मनस्वी वैष्णव व तृतीय हिमशिखा पोटलिया रहे।
रविवार को होगी ये प्रतियोगिताएं
श्री झाला ने बताया कि रविवार को छात्र-छात्रा आयु वर्ग 11 वर्ष तक की 50-100 मी फ्री स्टाईल, 50 मी बेक स्ट्रोक, 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक व 50 मी बटर फलाई, पुरूष-महिला सीनियर वर्ग बी गु्रप (36 से 59 वर्ष) में 1 किमी तैराकी एवं महिला सीनियर वर्ग ए ग्रुप (20 से 35 वर्ष) में 1 किमी तैराकी, सीनियर सीटीजन में 100 मी. फ्री स्टाईल ओपन तैराकी व आयुवर्ग 14, 17, 19 वर्ष छात्र/छात्रा में 100 मी फ्री स्टाईल, 50 मी बेक स्ट्रोक, 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक व 50 मी बटर फलाई प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
श्री झाला ने बताया कि शनिवार को हुई प्रतियोगिता के दौरान कई स्कूलों में टेस्ट होने के कारण प्रतिभागी नहीं पहुॅच सकें, वे रविवार को होने वाली प्रतियोगिता में भाग ले सकेगें और उनका रजिस्ट्रेशन भी सुबह 11 बजे ही होगा।
श्रमदान में दिखा उत्साह
लेक फेस्टिवल का आगाज शनिवार की अल सुबह नगर निगम एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में फतहसागर की पाल पर श्रमदान के साथ हुआ। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों सहित आमजन ने श्रमदान मेे विशेष रूचि दिखाई। आमजन ने फतहसागर की पाल, बम्बईयां बाजार एवं झील के आस पास श्रमदान कर स्वच्छता का संकल्प लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.