३० प्रतिभाओं की आवाज ने उतारें तारें जमीं पर

( 9355 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Nov, 17 09:11

सुरीली आवाज से निकले गानों के सुरों पर झूमें दर्षक

उदयपुर। जिला प्रषासन द्वारा आज से फतहसागर पाल पर आयोजित किये गये दो दिवसीय लेक फेस्टिवल के प्रथम दिन एम स्क्वायर प्रोडक्षन एंव राउण्ड टेबल इण्डिया तथा लेडिज सर्किल ऑफ इण्डिया की ओर से फतहसागर के किनारे तारें जमीं पर नामक आयोजित कार्यक्रम में चयनित ३० बच्चों ने जब अपनी सुरीली आवाज में जब फिल्मी गानों को गाया तो वहंा उपस्थित करीब ३ हजार दर्षक झूम उठें।
५ वर्श से लेकर १७ वर्श तक के बच्चों ने बाहुबली फिल्म कान्हा सो जा जरा..फिल्म पीके का गाना भगवान है कहंा रे तू.., माई तेरी चुनर लहरायी..., सहित अनेक गानों को अपनी आवाज दी तो वहंा उपस्थित श्रोता उसी में खो गये।
मुकेष माधवानी ने बताया कि इन सभी ३० चयनित बच्चों की तीन दिन की रिहर्सल अरूण सालवी एवं उनकी टीम द्वारा रिहर्सल करायी गयी। इस फेस्टिवल को रंगारंग एवं संास्कृतिक रूप प्रदान करने के लिये स्थानीय प्रतिभाओं के लिये जिला कलेक्टर विश्णु चरण मलिक ने आज का दिन निर्धारित किया ताकि स्थानीय प्रतिभाओं को अपनी प्रतिभा दिखानें का मौका मिलें। राउण्ड टेबल इण्डिया एव लेडिज सर्किल ऑफ इण्डिया की ओर से युद्धवीरसिंह षक्तावत,कपिल सुराणा, अजयराज आचार्य एवं दीप्ति सिंघवी, वरूण मुर्डिया सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.