वन विभाग का सराहनीय प्रयास

( 6612 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 17:11

बांसवाड़ा,वन विभाग द्वारा शहर की विद्युनगर कॉलोनी में शुक्रवार रात्रि को दिखे एक अजगर को सुरक्षित पकड़ कर जीवनदान दिया गया।उप वन संरक्षक अमरसिंह गोठवाल ने बताया कि विद्युतनगर निवासी कमलेश मीणा ने रात्रि को उसके घर के समीप एक अजगर देखे जाने की सूचना दी थी जिस पर विभाग के स्नैक कैचर और एक्सपर्ट फोरेस्टर फरदुल्ला खान को तत्काल ही वहां पर भेजा गया। खान ने अपने साथियों के साथ इस अजगर को आवश्यक उपकरणों के साथ पकड़ा और उसे शनिवार सुबह सुरक्षित वन क्षेत्र में मुक्त कर दिया। उन्होंने बताया कि यह अजगर पांच फीट से अधिक लंबा था। गोठवाल ने अपीन जारी की है कि रिहायशी इलाकों में दिखाई देने वाले किसी भी वन्यजीव को ना तो छेड़े और ना ही उसको मारे। उन्होंने कहा है कि वन्यजीवों को छेड़ना या मारने का प्रयास करना जानलेवा हो सकता है। उन्होंने आग्रह किया है कि कोई भी वन्यजीव यदि घर के आसपास दिखाई दे तो तत्काल प्रभाव से वन विभाग को सूचित करें ताकि वन्यजीव को सुरक्षित पकड़ कर वन क्षेत्र में मुक्त किया जा सके।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.