शिक्षा से विकास संभव सिंह

( 7431 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 17:11

शिक्षा से विकास संभव  सिंह बाडमेर वर्ल्ड विजन इण्डिया एडीपी बाडमेर के सहयोग से अन्तर्राष्ट्रीय बाल समारोह स्थानीय राउप्रावि मीठडी खुर्द जसाई में मुख्यअतिथि बीईईओ कृष्णसिह महेचा, अध्यक्षता, समाजसेवी सरूपसिह विशिष्ट अतिथि पूर्व थानेदार प्रतापसिह सोढा, उपसरपंच सवाईसिह राजपुरोहित, वर्ल्ड विजन इण्डिया के अभिमन्युसिह, पूर्व उपसरपंच शैतानसिह, के आतिथ्य में मनाया गया। कार्यक्रम का प्रारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती के पूजन वंदन से हुआ। इसके पश्चात् अतिथियों को स्वागत किया गया। उसके बाद विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने बेटी बचाओं और बेटी पढाओं, बालश्रम कानून शिक्षा की जागरूकता पर उद्गार हिन्दी व अंग्रेजी में दिये। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियॉ देकर अतिथियों और उपस्थिति ग्रामीणों का मनमोह लिया। मुख्य अतिथि कृष्णसिह ने कहा कि शिक्षा से ही विकास संभव है और बेटे-बेटियों को खूब पढाओं लिखाओ। समाजसेवी सरूपसिह ने शिक्षा के साथ विद्यालय में भौतिक विकास की बात कही और विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिग सिस्टम व टांका निर्माण जल्द बनाने की घोषणा की और ५१०० रूपये विद्यालयों के कक्षा-कक्ष में लाईट फिटिग और वही भामाशाह प्रतापसिह सोढा, सवाईसिह राजपुरोहित और शैतानसिह ने २१००-२१०० विद्यालय कोष में देने की घोषणा की। कार्यक्रम की अगली कडी में प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्राओं को वर्ल्ड विजन के सहयोग से अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया और अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान बढाया। संस्था प्रधान प्रदीप जॉन टॉमस द्वारा अतिथियों का आभार प्रकट किया गया। मंच संचालन दिनेश सोलंकी ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.