60 हजार किसानों को ऑनलाइन भुगतान, 20 हजार का अभी बाकी

( 9451 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 14:11

जयपुर| प्रदेशमें 16 नवंबर तक 81,104 किसानों से 761.37 करोड़ रुपए की मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की खरीद की गई। 10 नवंबर तक 60,402 किसानों से की गई 559.73 करोड़ रु. की खरीद का ऑनलाइन भुगतान किया जा चुका है। यह जानकारी सहकारिता मंत्री अजयसिंह किलक ने दी। मंत्री ने बताया कि अब भी 20,702 किसान बचे हैं, जिनका शीघ्र भुगतान कर दिया जाएगा। किलक ने बताया कि राज्य में पहली बार एक साथ चार जिंस मूंग, उड़द, सोयाबीन एवं मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद की जा रही है। इसके लिए राज्य में 220 खरीद केन्द्र बनाए गए हैं। अबतक 3,19,819 किसानों द्वारा ऑनलाइन पंजीयन करवाया है। 1,27,387 किसानों को उपज की तुलाई कराने के लिए तिथि आवंटित की गई है, शेष किसानों को एक सप्ताह में तिथि आवंटन कर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर संदेश भेज देंगे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.