दिसंबर तक जयपुर से 1 घंटे में संचालित होंगी 16 फ्लाइटें

( 7136 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 14:11

जयपुर| एयरपोर्टपर यात्रियों की सुविधा के लिए एयरपोर्ट प्रशासन क्षमताओं को विकसित करेगा। विमानों के एकसाथ आवागमन के लिए टैक्सी ट्रैक का काम दिसंबर में काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट से 1 घंटे में 5 से 6 ज्यादा विमान संचालित किए जा सकेंगे। दरअसल अभी एयरपोर्ट से रोजाना 61 फ्लाइट संचालित हो रही हैं। अधिकतर एयरलाइंस का प्रयास है कि वे सुबह 7 से 9 बजे तक और शाम को 7 से शाम 9 बजे के बीच में फ्लाइट संचालित कर सकें। जयपुर से वर्तमान में सुबह 2 घंटे की अवधि में 13 फ्लाइट और शाम को 2 घंटे की अवधि में 9 फ्लाइटें हैं। लेकिन जयपुर एयरपोर्ट पर इससे ज्यादा फ्लाइट्स को एक ही समय में ऑपरेट करने की क्षमता नहीं है। इसका कारण है कि 11500 फीट लम्बे इस रनवे पर बड़े जम्बो जेट विमानों का संचालन भी आसानी से हो सकता है लेकिन रनवे के समानांतर टैक्सी ट्रैक नहीं है। इस कारण फ्लाइट टेक ऑफ में देर होता है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.