जिम के लिए लाखों की मशीनें आईं, लगी नहीं, भुगतान उठाया

( 2946 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 14:11

जोधपुर | जोधपुरविकास प्राधिकरण (जेडीए) में हुए भ्रष्टाचार के मामलों में रिमांड पर चल रहे ठेकेदार संघ के अध्यक्ष नरेंद्र सोलंकी ने एक और भ्रष्टाचार उगला है। उसने बताया कि पैथेलाव नाडी में बने दोमंजिला भवन में जिम बनाना तय हुआ था और उसकी मशीनें भी गई थीं, लेकिन भुगतान होने पर मशीनें नहीं लगी। ये सभी मशीनें एक अन्य ठेकेदार के घर पर लगी हुई हैं। पूछताछ में सामने आए इस नए तथ्य की जांच के बाद एसीबी इसमें नया मुकदमा दर्ज करेगी। एसीबी एएसपी नारायणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार में सोलंकी की भूमिका मुख्य रूप से थी। वह कई महीनों बाद राजसमंद में पकड़ा गया था। अभी वह पैथेलाव नाडी में रोड कटिंग का 1.75 करोड़ रुपए का भुगतान उठाने के मामले में रिमांड पर चल रहा है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.