कृत्रिम अंग-उपकरण के लिए 503 स्टूडेंट्स का चयन

( 3414 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 14:11

बीकानेर | प्राथमिक-उच्चप्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले दिव्यांग छात्र-छात्राओं को कृत्रिम अंग-उपकरण वितरित करने के लिए शुक्रवार से राजकीय सूरसागर स्कूल में मेडिकल कम फंक्शनल एसेसमेंट कैम्प लगाया गया। एसएसए के एडीपीसी भंवरलाल शर्मा ने बताया कि कैम्प में पहले दिन बीकानेर, कोलायत और खाजूवाला ब्लॉक के 503 छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। एलिम्को विशेषज्ञ दल की ओर से श्रवण यंत्र, ब्रेलकिट, टाईसाइकिल, व्हील चेयर, रोलटर, कैलीपर एवं एमआर किट के लिए 85 बालक-बालिकाओं का चिह्नीकरण किया गया। इसके अलावा 14 छात्रों का विकलांगता प्रमाण-पत्र पीबीएम के मेडिकल बोर्ड की ओर से बनाए गए। 87 बालक-बालिकाओं के रोडवेज बस पास और 114 के रेल पास आवेदन प्राप्त हुए है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.