9 साल की सेवा पूरी करने वाले 28 हजार प्रबोधकों को मिलेगा एसीपी का लाभ

( 7823 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 14:11

बीकानेर राज्यके शिक्षा विभाग में कार्यरत प्रबोधकों को एसीपी का वित्तीय लाभ मिलने का रास्ता साफ हो गया है। प्रारंभिक शिक्षा के शासन उपसचिव ने प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर स्पष्‍ट कर दिया है कि वित्त विभाग के आदेशानुसार प्रबोधकों को एसीपी का लाभ देय होगा। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सभी उपनिदेशक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्यवाही के निर्देश दिए है। राज्य में 2008 में प्रबोधकों की नियुक्तियां की गई थी। सितंबर 2017 में इनकी 9 साल की सेवा पूरी हुई है। अनेक जिला शिक्षा अधिकारियों ने प्रबोधकों को 9 वर्षीय प्रथम एसीपी देने के लिए मार्गदर्शन मांगा था। सरकार के इस स्पष्टीकरण से लगभग 28 हजार प्रबोधकों को 4200 ग्रेड पे का वित्तीय लाभ मिलेगा। इसी ग्रेड पे से इनका सातवें वेतनमान में फिक्सेशन हो सकेगा। हालांकि प्रबोधकों की सेवा 10 साल हो जाने के बाद भी इनकी तबादला नीति और पदोन्नति के नियम नहीं बने हैं। इस कारण से इन्हें प्रमोशन का लाभ नहीं मिल रहा है। वित्तीय विभाग के आदेशों से अधीनस्थ सेवा में सभी कार्मिकों को 9,18,27 पर एसीपी देय है। ऐसे मार्गदर्शन मांगना प्रबोधकों को बेवजह परेशान करना और सरकार को बदनाम करना है। महेंद्रपांडे, महामंत्री, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ प्रबोधकों को एसीपी का लाभ संयुक्त संघर्ष की जीत है। पदोन्नति और तबादला नीति के लिए संघर्ष जारी रहेगा। श्रवणपुरोहित, प्रदेश मंत्री, शिक्षक संघ शेखावत लंबेसमय से कार्यरत प्रबोधक एसीपी के साथ-साथ पदोन्नति का भी अधिकार रखते हैं। राज्य सरकार को चाहिए कि शीघ्र नियम बनाकर इन्हें पदोन्नति का लाभ दिया जाए। किशोरपुरोहित, प्रदेश संरक्षक, शिक्षक संघ भगत सिंह
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.