सईंद की नजरबंदी पर अगले सप्ताह फैसला करेगा न्यायिक बोर्ड

( 5824 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 12:11

लाहौर, पाकिस्तान का एक न्यायिक बोर्ड आगामी 22 नवंबर को यह फैसला करेगा कि मुंबईं हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईंद की नजरबंदी की मियाद आगे बढ़ाईं जाए या नहीं।पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के एक कानूनी अधिकारी ने सईंद की नजरबंदी से जुड़ी सुनवाईं के दौरान लाहौर उच्च न्यायालय के न्यायाधीश काजी अमीन अहमद को बताया कि पंजाब न्यायिक समीक्षा बोर्ड इस बारे में 21 नवंबर को फैसला करेगा। लाहौर उच्च न्यायालय ने सईंद की ओर से दायर याचिका पर सुनवाईं की। सईंद ने पंजाब के गृह विभाग ओर से 24 अक्तूबर को दिए गए उस आदेश को चुनौती दी है जिसमें कहा गया है कि सईंद की नजरबंदी जन सुरक्षा कानून के तहत एक महीने के लिए और बढ़ाईं जाए। पिछली सुनवाईं के दौरान अदालत ने प्रांतीय सरकार को नोटिस जारी कर सईंद की नजरबंदी पर जवाब मांगा था। कानूनी अधिकारी के आग्रह को स्वीकार करते हुए उच्च न्यायालय ने सुनवाईं 22 नवंबर के लिए स्थगित कर दी। पिछले महीने पंजाब न्यायिक समीक्षा बोर्ड ने सईंद की नजरबंदी की मियाद 30 दिनों के लिए बढ़ा दी थी जो इस महीने के आखिरी सप्ताह में पूरी हो जाएगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.