भारत व रूस ने किया निवेश बढ़ाने पर मंथन

( 4485 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

नई दिल्ली। वाणिज्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत और रूस ने आर्थिक संबंधों को मजबूत बनाने के लिए द्विपक्षीय व्यापार और निवेश को गति देने के उपायों पर र्चचा की है।वाणिज्य और उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने रूस के आर्थिक विकास मंत्री मैक्सिम ओरेश्किप से कल मास्को में मुलाकात की और दोनों देशों के बीच व्यापार के मौजूदा स्तर तथा उसे बढ़ाने के उपायों पर र्चचा की।मंत्रालय ने एक बयान में कहा, उन्होंने तेजी से वृद्धि कर रहे भारत में व्यापार खासकर विनिर्माण के क्षेत्र में अवसरों पर भी र्चचा की। प्रभु शंघाई सहयोग संगठन के सदस्य देशों के विदेश व्यापार एवं आर्थिक मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए 15 से 17 नवम्बर तक रूस की यात्रा पर हैं।भारत के जून में पूर्ण सदस्य बनने के बाद संगठन की तरफ से व्यापार पर यह पहला सम्मेलन है। प्रभु ने ट्रेड आफ द यूरेशियन एकोनामिक कमीशन (ईएइसी) के बोर्ड सदस्य वेरोनिका निकिशिना से मुलाकात की और भारत तथा यूरेशियाई आर्थिक आयोग के बीच प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते पर जल्दी बातचीत शुरू करने पर र्चचा की।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.