रेटिंग में सुधार से बढ़ेगा विदेशी निवेश का प्रवाह आकलन

( 4412 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

भारत की वित्तीय साख को ऊंची श्रेणी में रखने के रेटिंग एजेंसी मूडीज के लंबे समय से प्रतीक्षित निर्णय को बाजार विनियामक सेबी के अध्यक्ष अजय त्यागी ने एक सकारात्मक कदम बताया है। उन्होंने कहा कि यह इस बात की स्वीकृति है कि सरकार ने सुधार के लिए जो कदम उठाए हैं वे सही दिशा में हैं।सेबी प्रमुख त्यागी ने कहा मूडीज के आकलन में भारत की रेटिंग बढ़ा कर बीएए2 किए जाने से विदेशी पूंजी प्रवाह सहित निवेश में औार तेजी आएगी। त्यागी ने दिवाला एवं ऋण शोधन संहिता पर यहां बीएसई द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में संवाददाताओं के साथ अलग से बातचीत में कहा, यह एक सकारात्मक मोड़ खबर है। यह हकीकत है कि सरकार ने पिछले साढ़े तीन साल में बहुत से सुधार किए हैं। उन्होंने आगे कहा, अंतत: अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने इन कदमों को मान्यता दी और रेटिंग में सुधार किया। हालांकि यह बहुत पहले हो जाना चाहिए था। इससे बस यह प्रमाणित होता है कि जो भी सुधार किए गए हैं वे एकदम सभी सही दिशा में जा रहे हैं।



साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.