मूडीज की न्यूज से चहका बाजार सोना चढ़ा, चांदी टूटी

( 4543 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

नई दिल्ली। नियंतण्र बाजार में सोने के दाम में सकारात्मक रुख के बावजूद यहां शेयर बाजार की तेजी से सराफा बाजार को झटका लगा। स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की कमजोर मांग के चलते सोना 75 रपए गिरकर 30,450 रपए प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ।उद्योग व सिक्का निर्माताओं के कमजोर उठाव से चांदी की कीमत भी 100 रपए घटकर 40,550 रपए प्रति किलोग्राम रह गई। सूत्रों के अनुसार स्थानीय आभूषण एवं फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण यहां सोने में गिरावट आई लेकिन विदेशों में मजबूती के रख ने गिरावट पर अंकुश लगा दिया।देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को लिवाली का जोर रहा। अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 13 साल बाद भारत की रेटिंग में सुधार किया इससे शेयर बाजार में काफी उत्साह रहा और वित्त एवं धातु कंपनियों के शेयरों की अगुवाई में सेंसेक्स 236 अंक चढ़ गया।मूडीज ने भारत की रेटिंग को एक पायदान सुधार कर बीएए2 कर दिया। इससे लिवाली का जोर बढ़ गया और एक समय बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 414 अंक तक चढ़ गया। लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रही और निवेशकों ने मुनाफा वसूली की। अंत में यह 235.98 अंक मजबूत होकर 33,342.80 अंक पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 346 अंक चढ़ा था। एनएसई का पचास शेयरों वाला निफ्टी कारोबार के दौरान 10,300 अंक के ऊपर निकल गया। हालांकि, अंत में 68.85 अंक की तेजी के साथ 10,283.60 अंक पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह के लिहाज से यदि देखा जाए तो सेंसेक्स 28.84 अंक चढ़ा जबकि निफ्टी में 38.15 अंक की गिरावट रही।अमेरिकी रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा देश की रेटिंग स्थिर परिदृश्य के साथ एक पायदान बढ़ाकर बीएए2 किए जाने से निवेशकों ने लिवाली की।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.