निर्माण उपकरण मेला एक्सकॉन 12 दिसंबर से बेंगलुरू में होगा

( 4105 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

जयपुर| दक्षिणएशिया का सबसे बड़ा निर्माण उपकरण एवं तकनीक व्यापार मेला एक्सकॉन 12 से 16 दिसंबर तक बेंगलुरु के बंगलौर इंटरनेशनल एक्जिबिशन सेंटर में आयोजित होगा। भारतीय औद्योगिक संघ (सीआईआई) की ओर से आयोजित इस मेले में 300 से ज्यादा विदेशी कंपनियों समेत एक हजार से ज्यादा कंपनियां उत्पादों सेवाओं का प्रदर्शन करेगी। इस पांच दिवसीय मेले में 40,00 से ज्यादा विजिटर्स के आने की उम्मीद है। मेले की जानकारी देने के लिए शुक्रवार को सीआईआई ने जयपुर में एक रोड शो भी आयोजन किया। इसमें सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, उद्यमी तथा कंस्ट्रक्शन उपकरण निर्माण क्षेत्र से जुड़े लोगों ने हिस्सा लिया।
एक्सकॉन संचालन समिति के सदस्य जसमीत सिंह ने बताया कि एक्सकॉन का आयोजन वर्ष 2000 से किया जा रहा है। अगले महीनेे बेंगलुरू में होने वाला मेला एक्सकॉन का नौवां संस्करण है। इसमें एक हजार से ज्यादा कंपनियां एक छत के नीचे उत्पादों का प्रदर्शन करेगी। एक्सकॉन अब दक्षिण एशिया की सबसे बड़ी निर्माण उपकरण प्रदर्शनी बन गया है। इसमें जर्मनी, इटली, चीन, दक्षिण कोरिया और यूनाइटेड किंगडम समेत दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के लिए पवेलियन होंगे। इनके जरिए विजिटर्स को नई तकनीक को जानने का मौका मिलेगा।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.