पुजारा ने संभाला मोर्चा

( 6857 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

पुजारा ने संभाला मोर्चा कोलकाता, । चेतेर पुजारा ने अपने धैर्यं, एकाग्रता और कौटाल का फिर से बेजोड़ नमूना पेटा करते हुए एक छोर संभाले रखा लेकिन दूसरे छोर से श्रीलंका के तेज गेंदबाज दासुन टानाका ने दो झटके जिससे भारत ने पहले टेस्ट ािकेट मैच के बारिटा से प्रभावित दूसरे दिन मोर्चा संभाले रखा, जिससे भारत का स्कोर पांच विकेट 74 रन रहा।श्रृंखला के टाुरूआती टेस्ट के बारिटा से प्रभावित पहले दिन कल सुरंगा लकमल ने पांच रन देकर तीन विकेट चटकाकर टानदार प्रदर्टान किया था, लेकिन आज टानाका अपने प्रदर्टान से सुर्खियों में आये जिन्होंने सुबह अजिंक्य रहाणे ा04ा और रविचंद्रन अनि ा04ा को आउट कर 23 रन देकर दो विकेट प्राप्त किये।पुजारा एकमात्र भारतीय बल्लेबाज रहे जिन्होंने बादलों भरे मौसम में घसियाली पिच पर श्रीलंका के गेंदबाजी आामण के खिलाफ मोर्चा संभाले रखा। पुजारा ने फिर से बेहतरीन रक्षात्मक तकनीक का नमूना पेटा किया और केवल खराब गेंदों पर ही रन जुटाये। वह अभी 47 रन बनाकर खेल रहे हैं। टानाका ने सुबह के सत्र के दोनों विकेट चटकाये।पुजारा सुबह आठ रन के स्कोर पर बल्लेबाजी के लिये उतरे। उन्होंने 102 गेंद का सामना करते हुए अपनी नाबाद पारी में नौ चौके जमाये। वह अपने अर्धटातक से केवल तीन रन दूर हैं।भारत के तीसरे नंबर के इस बल्लेबाज ने बेहतरीन संयम बरतकर पारी आगे बढ़ायी। उन्होंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और उन्हीं पर टाट जमाये।टानाका ने तीसरे ओवर में रहाणे को ललचाया और वह विकेटकीपर को कैच दे बैठे। इसके बाद उन्होंने अनि को पवेलियन भेजा। भारत ने अपने कल के स्कोर तीन विकेट पर 17 रन से आगे खेलना टाुरू किया था।भारतीयों ने आज तेज गेंदबाज लकमल का सतर्कता से सामना किया। उन्होंने अब तक 11 ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट लिये हैं।वह अभी तक नौ ओवर मेडन कर चुके हैं। जब पुजारा 24 रन पर थे, उनके हाथ के निचले हिस्से पर गेंद लगी। 25वें ओवर में लाहिरू गामागे की उछाल लेती हुईं टार्ट पिच गेंद उनके हाथ पर लगी और इस बल्लेबाज ने दर्द से कराहते हुए तुरंत दस्ताना निकाला। अगले ही ओवर में टानाका ने अनि का विकेट झटका। लेकिन पुजारा इससे विचलित हुए बिना संयम के साथ खेलते रहे, उन्होंने ढीली गेंदों का इंतजार किया और बारिटा के कारण पहले सत्र के रूकने तक बाउंड्री से ही रन जुटाये। बारिटा के कारण लंच निर्धारित समय से दस मिनट पहले लिया गया। कल सिर्फ 11.5 ओवर डाले गये थे और आज भी केवल 21 ओवर का खेल ही संभव हो पाया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.