कोहली खेलने का कोई मौका नहीं चूकेंगे : श्रीधर

( 4703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

कोलकाता भारतीय टीम के क्षेत्ररक्षण कोच आर. श्रीधर ने कहा कि कप्तान विराट कोहली देश के लिए खेलने का मौका तब तक नहीं चूकेंगे जब तक वह फिट हैं। वह आराम के लिए तभी कहेंगे जब उनके शरीर को जरूरत महसूस होगी। अगले साल के शुरुआत में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। कई विशेषज्ञों को लगता है कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान विश्राम दिया जाना चाहिए, लेकिन भारतीय कप्तान ने कहा कि वह जरूरत पड़ने पर ही विश्राम लेंगे। श्रीधर ने कहा, ‘‘टीम का हर खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने को लेकर फख महसूस करता है। ज्यादातर खिलाड़ी हर मैच को खेलना चाहते है। जैसा कि मैं विराट को जानता हूं उनमें यह भावना और अधिक है। जब तक शरीर का साथ है वह मैच से एक सेकेंड के लिए भी नहीं हट सकते हैं।’ सिर्फ तीन टेस्ट मैच खेलने वाले हरफनमौला हार्दिक पंड्या को आराम दिए जाने के बारे में पूछ गए सवाल पर पर श्रीधर ने कहा, ‘‘यह मापदंड़ खिलाड़ियों पर काम के दवाब को देखकर तय किया जाता है। खिलाड़ी ने क्रीज पर कितना समय बिताया, गेंदबाजी, बल्लेबाजी यह सबकुछ देखने के बाद टीम प्रबंधन फैसला करता है कि किसे आराम दिया जाए।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.