आयड़ सौंदर्यीकरण को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन

( 7193 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

आयड़ का स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने को करवाई प्रतिज्ञा

आयड़ सौंदर्यीकरण को लेकर रात्रि चौपाल का आयोजन उदयपुर, आयड़ सौंदर्यीकरण को लेकर जिला प्रशासन मुस्तैदी से आगे बढ़ रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया के आतिथ्य में आयड़ नदी से जुड़े क्षेत्रों में रात्रि चौपालों का आयोजन किया गया।गृहमंत्री ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नागरिक होने के नाते अपना व्यवहार भी स्मार्ट रखना चाहिए। विशेषतः स्वच्छता संबंधी आदतों में सुधार आवश्यक है। ऐसे में शहर के मध्य गुजरती इस आयड़ नदी को स्वच्छ रखना सभी का नैतिक कर्तव्य है।इस अवसर पर जिला कलक्टर बिष्णुचरण मल्लिकयूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, महापौर चन्द्रसिंह कोठारी, उप महापौर लोकेश द्विवेदी, यूआईटी सचिव रामनिवास मेहता, ओएसडी ओ.पी.बुनकर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी सहित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद थे।आयड़ नदी से जुड़े नवरत्न कॉम्पलेक्स, पुला व कृष्णपुरा क्षेत्र में जनसुनवाई के दौरान आमजन को आयड़ को स्वच्छ रखने का आह्वान किया गया। जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने क्षेत्रीय लोगों से अपील की कि आयड़ नदी के सौंदर्यीकरण कार्य में प्रशासन को पूर्ण सहयोग करें एवं किसी प्रकार का कचरा एवं अपशिष्ट सामग्री नदी क्षेत्र में न डाले तथा अन्य को भी प्रेरित करे।आमजन ने सुझाव दिए कि आयड़ में वर्ष भर पानी बहता रहे और इसमें जल यातायात हेतु नावों के संचालन की संभावनाएं तलाशी जाए।स्वच्छता की प्रतिज्ञा इस अवसर पर मौजूद क्षेत्रवासियों को शपथ पत्र भरवाकर आयड को स्वच्छ रखने की शपथ दिलाई। शपथ पत्र में आम नागरिक को आयड़ नदी में फूल मालाएं, पूजा सामग्री अथवा कचरा नहीं डालने एवं अन्य व्यक्तियों को नदी को प्रदूषित नहीं करने हेतु प्रेरित करने और स्थानीय प्रशासन द्वारा आयड़ नदी को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने के कार्य में एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पूर्ण सहयोग प्रदान करने की प्रतिज्ञा दिलवाई गई।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.