बैंकिंग क्षेत्र में जागरूकता से ग्रामीणों को लाभ पहुंचाएं-कलक्टर

( 3843 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

उदयपुर,जिला स्तरीय समीक्षा समिति (बैंकर्स) की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर बिष्णु चरण मल्लिक की अध्यक्षता में हुई। कलक्टर ने बैंको को निर्देश दिये कि सभी बैंक गॉवों में बैंकिग की जागरूकता बढ़ाते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करें।
कलक्टर ने सभी बैंकों को सरकारी योजनाओं के तहत निर्धारित समय सीमा में लक्ष्य पूरे नही करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए 30 नवम्बर तक लम्बित प्रकरणो को पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने बीसी के कार्यकलापो पर भी ध्यान देने की जरूरत बताई। उन्होंने कहा कि शहर में काफी मात्रा में बालिका व अनाथ विघालय है जहॉ पर बैको को सीएसआर में राशि खर्च करनी चाहिये।मुख्य प्रबन्धक मार्गदर्शी बैंक के मुकुन्द भट्ट ने सभी बैंको का सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में योगदान देने का आह्वान किया और सीएसआर के तहत विकास कार्यों में सहयोग करने की बात कही।श्री भट्ट ने बताया कि उदयपुर नाबार्ड के ई-शक्ति परियोजना का शुभारंभ करने वाला राजस्थान का पहला जिला है। यह स्वयं सहायता समूह का डिजिटाइजेशन कार्यक्रम है। नाबार्ड के जयपुर से पधारे श्री विजेन्द्र सिंह ने बैठक के दौरान इसका प्रस्तुतिकरण दिया।श्री भट्ट ने बताया कि जिले में मार्च 2017 में जिले की कुल जमाऐं 21614 करोड रूपये थी, जो सितम्बर 2017 में 668 करोड की वृद्वि के साथ 22282 करोड हो गई, जो 3.09 प्रतिशत ज्यादा है तथा मार्च 2017 में जिले के कुल अग्रिम 10719 करोड रूपये थे जो सितम्बर 2017 में 152 करोड रूपये की कमी के साथ 10567 करोड हो गई । यह -1.42 प्रतिशत की कमी रही ।भारतीय रिजर्व बैंक के सहायक महाप्रबन्धक ओ.पी.काविया ने बैंकों द्वारा सरकारी योजनाओं में गरीब तबके के व्यक्तियों के समय पर ऋण नही देने की बात कही। उन्होंने निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने एवं समय समय पर डाटा अपडेट करने की बात कही।इस अवसर पर सांख्यिकी उप निदेशक पुनित शर्मा ने कहा कि सरकारी लाभ की योजनाओं का भौतिक सत्यापन हेतु 21 नवम्बर को पूरे जिले मेें ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है इस अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत पर बीसी अवश्यक रूप से उपस्थित हो।इस अवसर पर नाबार्ड के शशि कमल शर्मा, अनुजा निगम के परियोजना प्रबन्धक प्रफुल्ल चौबिसा, भारतीय स्टेट बेंक के मुख्य प्रबन्धक ललित शर्मा, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबन्घक विपुल जानी, बैंक ऑफ बडोदा के एजीएम हरिश पालीवाल, एनआरएलएम से श्रीमती सरला मेहता, एनयनएलएम श्रीमती रजनी ठाकुर, मार्गदर्शी बैंक के रवीन्द्र सुराणा सहित 70 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.