दिव्यांगजन कल्याण के समग्र प्रयास सुनिश्चित हो - आयुक्त

( 3335 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 11:11

दिव्यांगजन कल्याण के समग्र प्रयास सुनिश्चित हो - आयुक्त उदयपुर, निःशक्तजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने शुक्रवार को जिला परिषद सभागार में दिव्यांग पंजीकरण अभियान की समीक्षा एवं निःशक्तजन जनसुनवाई की। जनसुनवाई में जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर छोगाराम देवासी, उपायुक्त निःशक्तजन हरफुल पंकज, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक गिरीश भटनागर सहित विभिन्न अधिकारीगण उपस्थित रहे ।आयुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग एवं शिक्षा विभाग को पंजीकरण कार्य में तेजी लाने एवं शत प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उनहोंने रोडवेज के अधिकारियों से कहा कि दिव्यांगजन को बस पास में कोई परेशानी नहीं हो एवं पास बनाने की प्रक्रिया में दी जाने वाली पर्ची के आधार पर भी उन्हें बस सुविधा मिले।दिव्यांगजन की ओर से बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध नहीं कराने की शिकायत पर श्री पुरोहित ने लीड बैंक ऑफिसर को मौके पर बुलाकर दिव्यांगजन के समस्त आवेदनों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर ऋण स्वीकृत करने को कहा। उन्होंने रसद विभाग को आस्था कार्डधारियों को ऑनलाईन इन्द्राज कर लाभान्वित करने के निर्देश दिए।21192 का पंजीयन उपनिदेशक श्री भटनागर ने दिव्यांगजन पंजीकरण अभियान की प्रगति प्रस्तुत कर अवगत कराया कि जिले अब तक 21192 दिव्यांगजन द्वारा पंजीकरण करवाया गया है अब तक 10 शिविरों में 2164 को चिकित्सा प्रमाणीकरण किया गया जिसके विरूद्ध मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 1365 ऑनलाईन प्रमाण पत्र जारी किये जा चुके हैं।आयुक्त ने किया निरीक्षण उदयपुर प्रवास के दौरान आयुक्त श्री पुरोहित ने विकलांग कल्याण समिति द्वारा संचालित मूकबधिर छात्रावास एवं स्कूल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा प्रत्येक कक्षा में बालकों से साईन लेग्वेेज में बात कर उनके शैक्षणिक विकास को जाना और बालकों से सवाल जवाब किये। उन्होंने स्कूली शिक्षा के साथ व्यावहारिक शिक्षा एवं सामान्य ज्ञान से भी बालकों को जोड़ने की जरूरत बताई। उन्होंने वहां व्यवस्थाओं के प्रति संतोष जताया। इस दौरान विभाग के उपनिदेशक गिरीश भटनागर, जिला समाज कल्याण अधिकारी के.के.चन्द्रवंशी, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कल्पित शर्मा, लोगरलाल मीणा एवं प्रवीण पानेरी उपस्थित थे।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.