किसान अपनी आमदनी को बढाने के लिए उन्नत खेती को अपनावे

( 3100 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 10:11

किसान अपनी आमदनी को बढाने के लिए उन्नत खेती को अपनावे सराडा । केन्द्र सरकार द्वारा किसानो को आर्थिक रूप से सषक्त बनाने एवं उनकी आमदनी को दोगुना करने लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं उन योजनाओ के बारे में किसान जानकारी हासिल कर लाभ उठाने लिए आगें आवे, साथ ही उन्नतखेती को भी अपनावे। यह बात आज षुक्रवार को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के क्षेत्रीय प्रचार निदेषालय, उदयपुर द्वारा कृशि एवं किसान कल्याण विशय पर आयोजित जन चेतना कार्यक्रम में मुख्य अतिथी सांसद अर्जुन लाल मीणा ने कही । सांसद ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना , सोईल हैल्थ कार्ड , सिचाई योजनाओ पर डालते हुए कहां कि फसल की सिचाई करने के लिए १४०० करोड की लागत से बनने बाली माही बाध से जयसमंद झील परियोजना काम प्रगति परहै और षीध्र उस पर काम प्रारम्भ होने लगेगा। उन्होने इस अवसर पर पीलादर पंचायत के सीनियर विधालय में विज्ञान एव कृशि संकाय खोलने एवं स्कूल में बालक एवं बालिकाओ के लिए षौचालय निर्माण कराने एवं पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए आर ओ लगाने के लिए सांसद मद से बजट देने की धोशणा की एवं इसी पंचायत के बोबस गांव में में कक्षा कक्ष निर्माण हेतु ५ लाख रूपए देने की धोशणा की। उन्होने जनसंख्या नियंत्रण , बेटी बचाओ बेटी पढाओ , श्रीमिक कार्ड योजना सहित अनेक योजनाओ पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर सांसद एवंअन्य अतिथयो ने गेहुं, एवं चना के बीज की किट, फसल में लगने वाले कीडे- मकोडे को रोकने के लिए दबाई छिडकने के लिए मषीन किट तथा मृदा सोईल हैल्थ कार्ड तथा प्रयिोगिता पुरस्कारो का भी वितरण किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सराडा प्रधान मोहन लाल खराडी ने किसानो के लिए चालाई जा रही योजनाओ का पूरा लाभ दिलाने के लिए कृशि विभाग, प्षपालन विभाग, उधान विभाग सहित सभी से जिम्मदारी से कार्रू करने की अपील की साथ ही गरीब किसान की फसल का बीमा करने, समय प९र बीज वितरित करने के बारेमें जोर दिया । इस अवसर विधालय के दरवाजा निर्माण के लिए ५० हजार रूप्ए की घेशणा की। कार्यक्रम के प्रारम्भ में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी रामेष्वर लाल मीणा ने कार्यक्रम के उददेष्यो एवं विभाग की गतिविधियो पर प्रकाष डालते हुए कृशि योजनाओ के बारे विस्तृत जानकारी दी।\इस अवसर पर पूर्व प्रधान एवं पंचायत समिति सदस्य रेषमा मीणा, पीलादर पंचायत सरपंच ज्वाला मीणा, पंचायत समिति सदस्य हरीष मीणा सहित अनेक जनप्रतिनिधियो ने अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान सराडा पंचायत समिति के विकास अधिकारी महेष कुमार मीणा,ने स्वच्छ भारत मिषन, कृशि विस्तार निदेषालय के सहायक निदेषक बाबु लाल टैलर, कृशि अधिकारी मिश्री लाल मीणा,सराडा के सहायक कृशि अधिकारी गजेन्द्र पण्डृया ,मागीलाल सुथार ने कृशि एवं किसान कल्याण योजनाओ तथा बीज निगम उदयपुर के इफको के क्षेत्र विपणन अधिकारी ने बीज एवं खाद वितरण की योजनाओ, उघान विभाग के सहायक निदेषक डॉ० सीमा जगडावत एवं सहायक कृशि अधिकारी उघान भीमारम पटेल ने होर्टीकल्च्र की योजनाओ के बारे विस्तार जानकारी दी। इस अवसर पषु पालन विभाग के पषु चिकित्सा अधिकारी डा० सुरेष चौधरी ने पषुपालन, डेयरी के बारे में जानकारी दी।विषेश जनचेतना कार्यक्रम में किसानो के खेत की मिटटी की जॉच करने के नमूने लिए तथा उन्हे जांच के लिए लेबोरेटरी भिजवा कर सूचना देने का आष्वासन दिया। इस अवसर पूर्व प्रचार के दौरान की गई अनेक रोचक प्रतियोगिताओं के विजेताओ ंको पुरस्कार वितरण भी किया गया। इसके अलावा ,फोटों प्रर्दशनी, सास्कतिक कार्यक्रम ,जागरूकता रैली ,निशुल्क पषु चिकित्सा एवं जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के अतः में क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी मुरारी लाल गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.