एमएमपीएस में आर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन

( 7637 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 09:11

एमएमपीएस में आर्ट पर अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन उदयपुर, यहां सिटी पैलेस स्थित महाराणा मेवाड पब्लिक स्कूल में दिनांक 16 एवं 17 नवंबर को दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड सेंन्ट्रल स्कूल ऑफ आर्ट के प्रोफेसर डेनियन कोनेल एवं प्रोफेसर जो फ्रेनी के नेतृत्व में कलाकार जेक हॉम्स एवं जेसी लंब ने विद्यार्थियों को कार्यशाला में व्यक्ति चित्र, स्केचिंग, पब्लिक आर्ट, म्यूरल आर्ट बनाने की विधा का प्रदर्शन कर विद्यार्थियों को इसकी बारीकियों से अवगत कराया।
विद्यार्थी दल ने अतिथि के साथ विद्यालय में दीवारों पर स्केच कला को प्रदर्शित किया। कार्यशाला में संयोजन मकबूल अहमद अब्बासी विभागाध्यक्ष, कला संकाय ने किया। प्राचार्य संजय दत्ता ने सभी अतिथि प्रोफेसर एवं दल के सदस्यों को धन्यवाद दिया।
कार्यक्रम की सफलता से उत्साहित अतिथि दल प्रमुख प्रोफेसर डेनियल कोनेल ने कला के क्षेत्र में विद्यालय द्वारा विद्यार्थियों हेतु किये जा रहे प्रयासों एवं संसाधनों की उपलब्धता को अद्वितीय बताया तथा कहा कि यह अवसर दोनों देशों की कला के आदान-प्रदान का एक स्वर्णिम अध्याय है तथा भविष्य में ऐसे कार्यक्रम हेतु मजबूत आधार स्थापित हुआ है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.