पेसिफिक में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन

( 8559 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 08:11

पेसिफिक में कबड्डी प्रतियोगिता का समापन पेसिफिक विश्वविद्यालय में फैकल्टी ऑफ मैनेजमेन्ट के तत्वावधान में आयोजित दो-दिवसीय अन्तर महाविद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह विश्वविद्यालय के ग्राउण्ड पर हुआ। समापन समारोह के कार्यक्रम में पेसिफिक विश्वविद्यालय के रजिस्टार ए.एल. सहलोत, पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट के निदेशक श्री विनोद कुमार भदौरिया, बी.एड कॉलेज के प्रिन्सीपल श्री खेलशंकर व्यास, फिजीकल एज्युकेशन के प्रिन्सीपल डा. जोगेन्द्र सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।
डीन प्रो. महिमा बिडला ने बताया कि खेल-कूद आयोजन पेसिफिक विश्वविद्यालय कि विशिष्टता रही हैं कि विश्वविद्यालय में सभी प्रकार के खेलों को विश्वविद्यालय में सदैव प्रोत्साहित किया है। तथा विश्वविद्यालय से कई खिलाडी राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी भाग लेते रहे हैं। विजेता व उपविजेता टीम के मैनेजर व खिलाडयों को बधाई दी। पेसिफिक विशिवद्यालय की कबड्डी की टीम तैयार करके उसे आगामी ऑल इण्डिया वेस्ट जॉन कबड्डी प्रतियोगिता झूंझूनू में भाग लेने जाने वाले छात्रों को प्रोत्साहित किया।
खेल प्रभारी चन्द्रेश सोनी ने जानकारी दी कि आज के प्रतियोगिता का फाइनल मैच पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन और पेसिफिक इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेन्ट टीमों के मध्य खेला गया जिसमें पेसिफिक कॉलेज ऑफ फिजिकल एज्युकेशन टीम विजय रही। प्रतियोगिता का बेस्ट खिलाडी का पुरस्कार फिजिकल एज्युकेशन के प्रदीप सिंह को दिया गया। प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक उदयपुर जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, सुरेशचन्द्र मेनारिया, मदन लाल कुम्हार, उदयलाल शर्मा, पन्ना लाल मेनारिया, रंजीत चौहान थे।
विजेता टीम प्रधान चौधरी, प्रदीप सिंह, राकेश जाट, उमा जाट, सुरेन्द्र सिंह, भूपेन्द्र भडाणा, शंकरलाल, मंगलाराम, राजु जाट, वंशराज, धर्मराज एवं दशरथ सिंह प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। उपविजेता टीम नरपतसिंह, करणसिंह, संजय कुमार, सुरेन्द्रसिंह, शुशांत जामवाल, संग्रामसिंह, अनिल सिंह, दीपक राय, दिग्विजय सिंह, साहिल शर्मा, नितिश सिंह राजकुमार की टीम ने द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.