3 हजार युवाओं को दिया संदेश ’बेटियां अनमोल हैं’

( 6586 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 08:11

3 हजार युवाओं को दिया संदेश ’बेटियां अनमोल हैं’ कोटा (डॉ. प्रभात कुमार सिंघल) कन्या भ्रूण हत्या रोकथाम और बेटी बचाओ अभियान के तहत शुक्रवार को प्रदेशभर के 773 स्कूल, कॉलेजों और शिक्षण संस्थाओं में 1 लाख 58 हजार युवाओं को सीधे संवाद के जरिये ’बेटियां अनमोल हैं’ का संदेश दिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके लवानिया ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक साथ आयोजित हुए डॉटर्स आर प्रिसियस के इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम में कोटा जिले के 20 कॉलेज और स्कूल भी शामिल हैं। जिले के इन कॉलेजों में विभाग के 20 प्रशिक्षित कार्मिकों और स्वयं सेवको द्वारा 2909 विद्यार्थियों को प्रजेन्टेशन और वीडियो क्लिीप्स के माध्यम से पीसीपीएनडीटी एक्ट, डिकॉय आपरेशन, मुखबिर येजना, राजश्री योजना, बधाई संदेश, इम्पेक्ट सॉफ्टवेयर समेत बेटी बचाओ की दिशा सरकारी प्रयासों और नवाचारों की जानकारी दी।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.