एक हजार बसें खरीदेगी दिल्ली सरकार

( 3983 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Nov, 17 08:11


नई दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने कहा कि दिल्ली सरकार एक साल के भीतर दो बसें सड़क पर उतार देगी। हालांकि बस खरीद का अभी टेंडर जारी नहीं हुआ है, लेकिन सड़क पर बस दौड़ाने का प्लान तैयार हो गया है।परिवहन मंत्री ने शुक्रवार को वक्तव्य जारी कर कहा कि सरकार सीएनजी की नान एसी दो हजार बसें एक साल में दिल्ली की सड़क पर उतारेगी, इसमें दिल्ली परिवहन निगम की एक हजार बस होगी व एक हजार क्लस्टर बसें होगी। टेंडर की नोटिस 30 नवंबर को जारी की जाएगी। टेंडर जारी करने के पूर्व बिड मैनेजमेंट कंसलटेंट की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। जैसे ही कंसलटेंट की नियुक्ति पूरी होगी, बस खरीदने का टेंडर निकाला जाएगा। सरकार एक साल में एक हजार बस खरीदने की प्रक्रिया पूरी करेगी। राजधानी में 11 हजार बसों की जरूरत है जबकि डीटीसी के पास 3800 बसें हैं जबकि क्लस्टर बस सेवा के अंतर्गत 1500 बसें जो यात्रियों की प्रतिदिन की जरूरत के अनुसार काफी कम है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.