लेक फेस्टिवल आयोजन

( 4861 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 17:11

जिला प्रषासन द्वारा आयोजित लेक फेस्टिवल आयोजन के तहत आयोजित होने वाले वाटर स्पोटर्स के अन्तर्गत तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन होने वाले वाटर स्पोटर्स के अन्तर्गत तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक १८ एवं १९ नवम्बर प्रातः १० बजे से अपराह्व ३.०० बजे तक होगा जिसमें सम्पूर्ण संभाग के इच्छुक तैराक प्रतिभागी भाग ले सकेगं। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के निम्न तैराक भाग ले सकेगें। आयु वर्ग ११ वर्श से १९ वर्श की आयु वर्ग की प्रतियोगिता में ५० मी. फ्री स्टा. १०० मीटर, फ्री. स्टा. ५० मीटर, ब्रेस्ट स्ट्रोक, ५० मीटर बटर फ्लाई, ५० मीटर बेक स्ट्रोक की प्रतियोगिताऐ छात्र/छात्रा वर्ग के लिये आयोजित की जायेगी। सीनियर वर्ग । व ठ पुरूश हेतु १ किलोमीटर की तैराकी एवं महिला वर्ग के लिये ५०० मीटर ओपन स्वीमिंग की तैराकी प्रतियोगिता होगी। वरिश्ठ नागरिकों हेतु ५० मीटर फ्री स्टा. का आयोजन किया जायेगा । आयु वर्ग ११ से १९ वर्श तक के विजेता को प्रथम, द्वितीय, तृतीय क्रमषः ७००, ५००, ३०० रुपये का छात्र/छात्रा को नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। सीनियर वर्ग ।, ठ ग्रुप को प्रथम द्वितीय तृतीय क्रमषः १०००, ७०० व ५०० की राषि, महिला/पुरूश विजेताओ को नकद प्रदान की जायेगी। सीनियर सीटीजन को ५० मीटर फ्री स्टा. तैराकी करनी होगी एवं विजेता पुरूश/महिला को क्रमषः १०००, ७०० व ५०० की राषि नकद पुरूस्कार द्वारा प्रदान की जायेगी। यह सारी प्रतियोगिताऐ फतहसागर की पाल पर आयोजित होगी। इस प्रतियोगिता हेतु प्रतिभागी को आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज फोटो लाना आवष्यक होगा। इस प्रतियोगिता हेतु रजिस्ट्रेषन प्रातः १० बजे फतहसागर पाल पर तैराकी प्रषिक्षक महेष पालीवाल से इच्छुक प्रतिभागी सम्फ कर सकेगें।






साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.