जिला स्थाई लोक ने मन्दसौर मार्ग की गुणवत्ता सुनिष्चित करने हेतु

( 9314 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 17:11

प्रतापगढ प्रतापगढ की लाईफलाईन के रूप में पहचान रखने वाले मन्दसौर मार्ग का निर्माण आगामी सप्ताह में आधुनिक तकनीक वाली मषीन से प्रारम्भ होने जा रहा है।जिला स्थाई लोक अदालत में विचाराधीन मन्दसौर मार्ग के प्रकरण की अहम सुनवाई करते हुंए जिला स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष-जिला एवं सेषन न्यायाधीष-राजेन्द्रसिंह बांकावत एवं सदस्यगण- देवेन्द्र कुमार अहिवासी एवं अजय पिछौलिया के समक्ष परियोजना निदेषक-आर.एम.डी.सी.-रमेष बलाई ने निवेदन किया कि आगामी सप्ताह में निष्चित रूप से जीरो माईल चौराहे से सीमेन्ट बिछाने का कार्य प्रारम्भ किया जावेगा। जिसम मषीन ३०० मीटर प्रतिदिन सडक की एक पट्डी भरेगी।
स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष-जिला एवं सेषन न्यायाधीष-राजेन्द्रसिंह बांकावत एवं सदस्य ने पूर्व में इस सडक के उचित रखरखव व निर्माण में हुई लापरवाही को देखते हुए एक अनुभवी अभियन्ता को सम्मिलित करते हुए इस सडक के निर्माण में उसकी गुणवत्ता बनाये रखने हेतु एक निरीक्षण कमेटी का गठन किया हैं जिसमें वरिश्ठ अधिवक्ता-अरविन्दकुमार डया, रमेषचन्द्र षर्मा-, लोक अभियोजक-तरूणदास बैरागी एवं सचिन पटवा, तथा दिनेषचन्द्र व्यास-सेवानिवृत्त अधिक्षण अभियन्ता को मनोनीत कर परियोजना निदेषक को निर्देष दिए है कि वे कमेटी के सदस्यों से निरन्तर सम्फ में रहे व इस राजमार्ग का निर्माण सुदृढ, तकनीक से परिपूर्ण एवं निर्धारित मापदण्डों के अनुसार हो यह सुनिष्चित करें। वरिश्ठ अधिवक्ता अरविन्द कुमार डया-ने बताया कि कमेटी समय-समय पर सडक निर्माण का निरीक्षण कर स्थाई लोक अदालत द्वारा सौपें गये उत्तरदायित्व का भलीप्रकार निर्वहन करने का समुचित प्रयास करेगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.