मेमोरी लॉस भी होता है नशे से , कुआ होगा रिचार्ज

( 6858 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 15:11

मेमोरी लॉस भी होता है नशे से   , कुआ होगा रिचार्ज    आज यहां राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देबारी में आयोजित कार्यक्रम में नशों के दुष्प्रभाव पर अपनी पोस्टर वार्ता देते हुए डॉ पी सी जैन ने कहा कि हर प्रकार के नशे किशोर अवस्था में मेमोरी लॉस पैदा करते हैं जो हर छात्र के लिए अत्यंत आवश्यक है छात्रों को नशों से हुई सच्ची घटनाएं का वर्णन सुनाते हुए डॉ पी सी जैन ने किस तरह शराब ने उनके जीवन को समाप्त कर दिया और परिवार को बर्बाद कर दिया यह दर्शाया /छोटे-छोटे बच्चों में तंबाकू और गुटखा खाने की आदत बढ़ने से कुछ ही समय में उनका मुंह खुलना कम हो जाता है और फिर कुछ भी खाने पीने में तकलीफ शुरू हो जाती है जो आगे जाकर कैंसर के रूप में भी बढ़ सकती हे / छात्रों में बढ़ते डिजिटल एडिक्शन जैसे मोबाइल इंटरनेट वीडियो गेम्स,व्हात्सप्प से उनके मस्तिष्क में कोकेन जैसी घातक ड्रग जेसे कुप्रभाव पड़ते हैं इसलिए छात्रों को इनका उपयोग केवल जरूरत पर ही करना चाहिए /नशा एक रोग है और इसका इलाज इतना जल्दी कराएं तो मरीज जल्दी से जल्दी ठीक हो सकता है इसलिए परिवार में नशे से पीड़ित का ईलाज कार्य न की उसे प्रताड़ित करे /” नशे का अंत” एक लघु नाटिका का मंचन का मंचन भी विद्यालय की छात्र छात्राओं ने डॉ पी .सी .जैन के निर्देशन में किया और अंत में नशा- गीत भी गा कर नशा छोड़ने की अपील की /सबको नशा न करने और दूसरों का नशा छुड़ाने हेतु शपथ दिलाई गई/ धन्यवाद प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार जैन ने ज्ञापित किया और संचालन श्रीमती रागिनी शर्मा ने किया अंत में कॉलेज स्कूल में स्थित कुएं और बोरवेल का निरीक्षण कर उन्हें रिचार्ज करने का निश्चय किया/ कार्यक्रम “भारत विकास परिषद “सुभाष “द्वारा आयोजित किया गया /


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.