दीपिका की नाक काटने की धमकी, गर्दन लाने पर 5 करोड़ रु. का ऐलान

( 10281 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 13:11

चित्तौड़ में राजपूत समाज की महिलाओं ने फिल्म पद्मावती के प्रदर्शन के विरोध में तलवारें लेकर रैली निकाली।

चित्तौड़गढ़ | फिल्मपद्‌मावती के प्रदर्शन के विरोध में सर्व समाज ने 17 नवंबर को चित्तौड़गढ़ के किले को बंद रखने का ऐलान किया है। पाडनपोल धरना स्थल पर चेतावनी दी गई थी कि 16 नवंबर तक फिल्म पर बैन नहीं लगा तो 17 नवंबर को किलाबंदी कर पर्यटकों का प्रवेश रोकेंगे। इसे लेकर गुरुवार को दिनभर आंदोलन से जुड़े लोग सक्रिय रहे। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के इंतजाम किए। सर्वसमाज संगठन से जुड़े जौहर स्मृति संस्थान के अध्यक्ष उम्मेदसिंह धौली के मुताबिक शुक्रवार को किला पर्यटकों के लिए बंद कराया जाएगा। किले में रहने वाले स्थानीय लोगों की आवाजाही निर्बाध रहेगी। शुक्रवार को चित्तौड़ में शाही ट्रेन का फेरा रहता है। पहले से बंद का एेलान देखते हुए आईआरसीटीसी ने शाही पर्यटकों को चित्तौड़ दुर्ग दिखाए बगैर सीधे उदयपुर ले जाने का निर्णय लिया है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.