भारत, बेलारूस के बीच सहयोग समझौते को मंजूरी

( 5092 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

नई दिल्ली केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारत और बेलारूस के बीच विज्ञान, प्रौद्योगिकी, कृषि क्षेत्रों में आपसी सहयोग को बढ़ावा देने के लिए हुए वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समझौते को बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुए केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह निर्णय किया गया। बैठक में कैबिनेट को भारतीय राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी (आईएनएसए) और बेलारूस के राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के बीच हुए समझौते की जानकारी दी गई। यह समझौता 12 सितम्बर 2017 को बेलारूस के राष्ट्रपति एलेक्सांद्र लुकासेंको की यात्रा के दौरान हुआ था। इस समझौते के तहत भारत और बेलारूस के बीच नियंतण्र स्तर की प्रतिस्पर्धी प्रौद्योगिकी की पहचान करने के साथ इनका मूल्यांकन, विकास और व्यवसायिकरण करने की बात कही गई है।
साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.