संजय भंसाली कर रहे रानी पद्मावती का अपमान

( 6342 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

आज तुलसी सर्किल से युवा निकालेंगे जुलूस

बीकानेर /संजयलीला भंसाली निर्मित फिल्म रानी पदमावती में जो संभावित दृश्य बताए जा रहे हैं उसके अनुसार भंसाली रानी पदमावती का अपमान कर रहे हैं जिसे हिंदू कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। मार्डेन मार्केट स्थित जिला उद्योग संघ के पास आयोजित एक प्रेस वार्ता में बजरंगदल के पूर्व संयोजक दुर्गासिंह ने भंसाली पर ये आरोप लगाते हुए कहा कि पदमावती भारत के स्वर्णिम इतिहास का महत्वपूर्ण अंग है। पदमावती, पन्नाधाय और मीराबाई जैसे त्यागी महिलाओं ने आने वाली पीढिय़ों के सामने बलिदान का उदाहरण पेश किया है।
रानी पदमावती पर फिल्म में जो सीन फिल्माए गए हैं वो हकीकत से कोसों दूर हैं लेकिन भंसाली भूल गए कि हिंदू अभी जागृत है। वे अपनी अस्मिता पर आंच नहीं देंगे। उन्होंने आग्रह किया कि फिल्म निर्माता कुछ ऐसी हस्तियों का चित्रण करने से बचें जो हिंदू आस्था का विषय हैं। सिंह ने कहा कि आने वाले वक्त में अगर फिल्म बिना राजपूत नेताओं को दिखाए रिलीज हुई तो उसकी प्रतिक्रिया के लिए भी तैयार रहें। शुक्रवार को फिल्म के विरोध में तुलसी सर्किल से कलेक्ट्रेट तक सुबह 11 बजे रैली निकाली जाएगी। प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपकर फिल्म को रिलीज करने का आग्रह किया जाएगा। इस मौके पर दिनेश ओझा समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।
सार्थक मंच ने किया फिल्म का विरोध
राजस्थानके गौरवपूर्ण इतिहास और ऐतिहासिक चरित्रों को अनुचित तरीके से प्रस्तुत कर फिल्म पद्मावती में प्रदर्शित करने का विरोध सार्थक मंच की ओर से गुरुवार को किया गया। मंच के संचालक अशोक सिंह ने बताया कि फिल्म पद्मावती को लेकर क्षत्रिय समाज के साथ ही विभिन्न समाजों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को सही बताते हुए फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की गई है।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.