चीन की कड़ी शर्ते देख पाक ने पीओके के बांध को सीपीईंसी में नहीं किया शामिल

( 11567 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि चीन की कड़ी शर्तो के चलते उसने डियामेर-भाषा बांध को चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईंसी) में शामिल करने का प्रयास छोड़ दिया।एजेंसी की खबर के मुताबिक, डियामेर-भाषा बांध पाक अधिवृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 14 अरब डालर की परियोजना है। भारत के विरोध के चलते पाकिस्तान को सिधु नदी पर स्थित इस परियोजना के लिए विश्व बैंक जैसे वित्तीय संस्थानों से धन जुटाने में दिक्कत आ रही है। बता दें कि भारत को पीओके से गुजरने वाली सीपीईंसी परियोजना पर गहरी आपत्ति है। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जल संसाधन सचिव शुमैल ख्वाजा के हवाले से लिखा है कि इस बांध के लिए न तो विश्व बैंक, एडीबी और न ही चीन पैसा देगा इसलिए सरकार ने जल भंडार का निर्माण अपने संसाधनों से ही करनेका पैसला किया है। बता दें कि पाकिस्तान ने बांध परियोजना को वापस लेने का पैसला ऐसे समय में किया है जबकि चीन के साथ उसकी संयुत्त सहयोग समिति (जेसीसी) की सातवीं बैठक 21 नवंबर को इस्लामाबाद में होनी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.