804 स्कूलों को स्थायी मान्यता देने की मांग

( 6227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Nov, 17 12:11

नई दिल्ली। निजी स्कूलों के एक संगठन ने स्कूलों को स्थायी मान्यता देने के मामले में सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है और इन विद्यालयों को जल्द स्थायी मान्यता देने की मांग की है। दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मेनेजमेन्टस एसोसिएशन के अध्यक्ष आरसी जैन ने बताया कि 2013 से ही 804 स्कूलों को बिना सहायता के प्रोविजनल मान्यता दी गई थी जिसमें 397 स्कूलों को पांचवीं कक्षा तथा 407 स्कूलों को कक्षा आठवीं तक बिना सहायता मान्यता प्रदान की गई थी। जैन ने कहा उसके बाद चार साल में शिक्षा निदेशालय और नगर निगम के शिक्षा विभाग ने इन स्कूलों का निरीक्षण तक नहीं किया है ताकि उनकी मान्यता स्थायी की जा सके। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों के पास आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध हैं बावजूद इसके सरकार की लापरवाही से इन स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य संकट में है। जैन ने मांग की किऐसे स्कूलों को तुरन्त स्थायी मान्यता दी जाए क्योंकि जब इसमें पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता ने अपने बच्चे भेजकर इन स्कूलों को मान्यता दे दी है तो फिर सरकार को भी अविलम्ब इन स्कूलों को बिना सहायता मान्यता दे देनी जाए। उन्होंने कहा कि हर साल दिल्ली पर बढ़ने वाले जनसंख्या दबाव से निपटने के लिए ऐसे स्कूलों की संख्या को बढ़ाना बेहद जरूरी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.